राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और पिकअप के बीच भिड़ंत...एक की मौत - बाइक और पिकअप के बीच भिड़ंत

राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार को बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई है. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया हैं.

road accident, accident in barmer
बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Oct 28, 2021, 12:09 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर शहर के सर्किट हाउस के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक और पिकअप की जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. घायल युवक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर गंभीर हालत में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें -पाकिस्तान के चक्कर में पहले एक शिक्षिका बर्खास्त हुई, अब एक व्यक्ति पहुंचा हवालात

बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत

जैसलमेर रोड स्थित सर्किट हाउस के पास बाइक सवार पर हो कर दो व्यक्ति जा रहे थे. इसी दौरान बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई. उसके बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

यह भी पढ़ें -बहरोड़ : बदमाश की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं हादसे में मृतक भोजाराम गुर्जर निवासी केरनाडा नाडा चौहटन का रहने वाला बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details