बाड़मेर. जिले के बालोतरा क्षेत्र के टापरा गांव में बोलेरो और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत (father And Son Died In Road Accident) हो गई. वहीं एक महिला और एक मासूम बच्ची गम्भीर घायल हो गई. जानकारी के अनुसार जिले के गुडामालानी क्षेत्र निवासी एक परिवार बोलेरो में सवार होकर जसोल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान टापरा गांव के पास ट्रेलर से भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई वहीं मां-बेटी गंभीर रूप से घायल (Mother And Daughter Injured In Road Accident) हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन सिंह (32) जाति राजपुरोहित निवासी गुडामालानी थाना क्षेत्र अपनी पत्नी मनी (30), बेटे संजय (5) और बेटी साक्षी (1) के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर गुरुवार सुबह जसोल के लिए जा रहे थे. इसी दौरान टापरा गांव के पास एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई.