राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रेलर और बोलेरो की भिड़ंत में पिता-पुत्र की मौत, मां और बेटी घायल - Barmer Latest News

बाड़मेर में गुरुवार को बोलेरो और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत(Road Accident In Barmer) हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

Road Accident In Barmer
दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Feb 3, 2022, 2:01 PM IST

बाड़मेर. जिले के बालोतरा क्षेत्र के टापरा गांव में बोलेरो और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत (father And Son Died In Road Accident) हो गई. वहीं एक महिला और एक मासूम बच्ची गम्भीर घायल हो गई. जानकारी के अनुसार जिले के गुडामालानी क्षेत्र निवासी एक परिवार बोलेरो में सवार होकर जसोल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान टापरा गांव के पास ट्रेलर से भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई वहीं मां-बेटी गंभीर रूप से घायल (Mother And Daughter Injured In Road Accident) हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन सिंह (32) जाति राजपुरोहित निवासी गुडामालानी थाना क्षेत्र अपनी पत्नी मनी (30), बेटे संजय (5) और बेटी साक्षी (1) के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर गुरुवार सुबह जसोल के लिए जा रहे थे. इसी दौरान टापरा गांव के पास एक ट्रेलर से भिड़ंत हो गई.

पढ़ें: Road Accident In Bharatpur: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा भांजे की मौत

घटना के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां मदन सिंह और बेटे संजय की मौत हो गई. वहीं मणि और साक्षी गंभीर घायल हुई हैं. जिनका गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details