राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Barmer : कार और ट्रक में भिड़ंत, 3 लोग गंभीर घायल - car and truck collision in barmer

बाड़मेर में शुक्रवार को एक कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत (Road Accident in Barmer) हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road Accident in Barmer
Road Accident in Barmer

By

Published : Jan 14, 2022, 5:43 PM IST

बाड़मेर. जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर शुक्रवार को एक ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत (Road Accident in Barmer) हो गई. कार और ट्रक की भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उसे सांचौर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जोधपुर से कार में सवार गुड़ामालानी निवासी दो लोग और एक सिणधरी निवासी अपने गांव पूजा बेरी गुड़ामालानी आ रहे थे.

पढ़ें- Bikaner Guwahati Express Accident Update : राजस्थान से 1400 और जयपुर से बैठे थे 686 यात्री, भरतपुर के 8 यात्रियों में से 6 यात्री सकुशल...

इस दौरान मेगा हाईवे पर गादेसरा के पास सामने से आ रहे ट्रक से भीषण भिड़ंत (Road Accident in Barmer) हो गई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी में भर्ती करवाया. वहीं, घटना के बाद लगे मेगा हाईवे पर जाम को भी खुलवाया. इस दुर्घटना में गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details