बाड़मेर. चुरू जिले के रामगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या के मामले को लेकर प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेरने में लगी हुई है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रही है.
विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या को लेकर आरएलपी का सीएम के नाम ज्ञापन इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल के नेतृत्व में आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर रामगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बताया कि हाल ही में चूरू जिले के रामगढ़ पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या के मामले को लेकर प्रदेश में विश्नोई समाज और तमाम राजनीतिक पार्टियां इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रही है, ताकि इस पूरे मामले से पर्दा उठ सके.
यह भी पढ़ें-भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका होगीः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान प्रदेश की जनता की भावनाओं की तरफ आकर्षित करवाते हुए विष्णुदत्त विश्नोई के द्वारा आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है, ताकि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके और जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसे कदम उठाए हैं, उसका खुलासा हो सके और उन्हें इंसाफ मिल सके.