राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेत के धोरों में एक घंटे में डेढ़ लाख पौधे रोपने को लेकर मंत्री हरिश चौधरी के दावे पर RLP ने उठाए सवाल...

बाड़मेर के बायतु में राजस्व मंत्री हरिश चौधरी द्वारा लगाए गए डेढ़ लाख पौधे को लेकर कांग्रेस और आरएलडी में जुबानी जंग शुरू हो गई है. वहीं, आरएलपी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि अब जनता बीजेपी और कांग्रेस से थक चुकी है.

उम्मेदाराम बेनीवाल, Ummedaram Beniwal
मंत्री हरिश चौधरी के दावे पर RLP ने उठाए सवाल

By

Published : Aug 31, 2021, 7:58 PM IST

बाड़मेर.बायतु विधानसभा में डेढ़ लाख पौधे लगाने के हरीश चौधरी के दावे को लेकर आरएलपी और कांग्रेस में जुबानी जंग शुरू हो गई है. हाल ही में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा में हरियालों राजस्थान के अंतर्गत दावा किया था कि 1 घंटे में डेढ़ लाख पौधे लगाए गए हैं.

पढ़ेंःअलवरः अवैध खनन में लिप्त थाना प्रभारी और दो कांस्टेबल निलंबित

उसको लेकर कांग्रेस और आरएलडी में जुबानी जंग शुरू हो गई है. आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने हरीश चौधरी के इस दावे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जमीन पर कुछ भी नहीं है महज कुछ ही घोषणा हैं. इसमें भी कई घोटाले की बू आ रही है.

उम्मेदाराम बेनीवाल के अनुसार इस समय बाड़मेर जिले में अकाल की भयंकर स्थिति है. पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. बिजली की समस्या जबरदस्त तरीके से हैं, लेकिन राजस्थान की सरकार सुनने को तैयार नहीं है. बायतु विधानसभा में तो उसको पानी और ज्यादा भी नहीं मिल रहा है.

पंचायती राज चुनाव को लेकर आरएलपी के स्टार प्रचारक और प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में आरएलपी रैलियों में जो भीड़ उमड़ रही है. लोग रात को 4 बजे तक आरएलपी के नेताओं को सुनने का इंतजार कर रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा है कि अब लोग कांग्रेस और बीजेपी से थक चुके हैं.

पढ़ेंःयूपी एमपी में 'मार', राजस्थान में सियासी तकरार...CM के ट्वीट पर पूनिया का पलटवार

आरएलपी पंचायती राज चुनाव में जोधपुर जिले में जबरदस्त तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी. अगर सरकार ने आने वाले दिनों में अकाल को लेकर राहत का ऐलान नहीं किया था. आरएलपी किसानों के लिए सड़कों पर उतर कर सरकार को मजबूर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details