राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल को मानवेंद्र सिंह ने दिया बड़ा झटका, आरएलपी नेता की कराई कांग्रेस में घर वापसी - लोकसभा चुनाव 2019

विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने बाड़मेर की कई विधानसभाओं में अच्छी पहुंच बनाई थी. पार्टी ने बाड़मेर में डेढ़ लाख से ज्यादा वोट प्राप्त किए थे.

बाड़मेर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बड़ा झटका

By

Published : Apr 17, 2019, 6:10 PM IST

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव में घर वापसी का दौर जारी है बड़े-बड़े नेता घर वापसी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज राजस्थान की सबसे हॉट में शुमार बाड़मेर लोकसभा सीट पर भी कुछ ऐसी ही हलचल देखने को मिली. यहां कि चौहटन विधानसभा से आरएलपी के उम्मीदवार रहे सुरता राम मेघवाल को मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस में घर वापसी करवाई.

बता दें कि आरएलपी के उम्मीदवार के तौर पर सुरता राम मेघवाल ने चौहटन विधानसभा में भाजपा कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए 25,000 से ज्यादा मत प्राप्त किए थे. सुरताराम ने तब भाजपा के तमाम समीकरण बिगाड़कर रख दिए थे. अब आरएलपी के उम्मीदवार रहे सुरताराम का कांग्रेस में साथ जाना भाजपा और हनुमान बेनीवाल की पार्टी के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है.

VIDEO: आरएलपी नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

सुरता राम मेघवाल ने आज चौहटन में लोकसभा चुनाव की सभा के दौरान कांग्रेसका दुपट्टा पहन लिया. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान नागौर के बाद बाड़मेर में भी आरएलपी मजबूती के साथ उभरी थी. बाड़मेर जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा मत आरएलपी को प्राप्त हुए थे. जिसमें चौहटन विधानसभा की भी अहम भूमिका थी.

अब लोकसभा चुनाव में आरएलपी का गठबंधन भाजपा के साथ हो गया है. ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा के वोटबैंक में सेंधमारी करते हुए आरएलपी के उम्मीदवार रहे सुरताराम को अपने साथ शामिल कर लिया है. कांग्रेस की इस कवायद को भाजपा के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. सुरता राम मेघवाल आरएलपी से पहले कांग्रेस के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने आरएलपी का दामन थाम लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details