बाड़मेर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को बाड़मेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरएलपी पूरी तैयारी के साथ राजस्थान में पंचायती राज्य चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन हो या ना हो इसको लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता उसके लिए विकल्प खुले रहेंगे.
निकाय चुनाव के लेकर बोले हनुमान बेनीवाल बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी इसी महीने में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिला इकाइयों का भी गठन करेगी. वहीं, पंचायती राज्य चुनाव को लेकर आरएलपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में आरएलपी पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारी में है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के 2023 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी का बहुत बड़ा रोल होगा.
पढ़ें- बाड़मेर पहुंचे हनुमान बेनीवाल, कहा- पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे
उन्होंने कहा कि आरएलपी राजस्थान का 2023 में भविष्य है. राजस्थान में आरएलपी को सबसे ज्यादा राजस्थान के युवा और किसान वर्ग पसंद करते हैं, इसीलिए 2023 की विधानसभा चुनाव में आरएलपी तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी. उन्होंने कहा कि इसी महीने में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करके राजस्थान में पंचायती राज पूरी तैयारी के साथ आरएलपी चुनाव लड़ेगी.
हनुमान बेनीवाल की पार्टी को किसी वैशाखी की जरूरत नहीं
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वर्तमान में नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने हमारे से गठबंधन तोड़ा है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल को किसी भी वैशाखी की जरूरत नहीं है. हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी अपने दम पर राजस्थान में चुनाव लड़ सकती है और हम पंचायती राज चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.
हनुमान बेनीवाल की पार्टी को किसी वैशाखी की जरूरत नहीं गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल ने 2018 विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी आरएलपी का गठन किया था. आरएलपी ने राजस्थान में 57 सीटों पर चुनाव लड़ा था और वर्तमान में आरएलपी के पास 3 विधायक हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में आरएलपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था. लेकिन नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने आरएलपी से गठबंधन से किनारा कर दिया है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उन्हें किसी वैशाखी की जरूरत नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि हम गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं है इसलिए गठबंधन को लेकर दरवाजे खुले रहेंगे.