बालोतरा (बाड़मेर).कोरोना वायरस से निपटने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू विधानसभा क्षेत्र की पाटोदी पंचायत समिति के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान चौधरी चौधरी ने कहा कि कोरोना से आहत को राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी में आमजन को आ रही समस्याओं का फौरन समाधान कर राहत दिलाए.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों की 14 दिन की होम क्वॉरेंटाइन की पालना सुनिश्चित की जाए. वहीं, राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, जिससे गरीबों और सभी जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. कोई भी गरीब भूखा ना सोए. साथ ही बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद की जाए.
पढ़ें:जयपुर सांसद ने वीसी के जरिए की प्रेस वार्ता, भाजपा के सेवाकार्य और गहलोत सरकार की विफलता गिनाई
बैठक में नवेराबेडा सरपंच रोशन अली छिपा ने खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों के बारे में बताया. इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस भी मजदूर को रोजगार की आवश्यकता है, उसे मनरेगा और खाद्य सुरक्षा से जोड़ने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए. संबंधित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जरूरतमंद को पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ चिकित्सा विभाग के कर्मचारी विकट परिस्थिति के बावजूद लगातार सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि, भामाशाह और आमजन मिलकर सामूहिक उत्तरदायित्व के साथ प्रयास करें.
पढ़ें:लॉकडाउन में अब तक 14 हजार से ज्यादा कटे चालान, 30 लाख से अधिक वसूला जुर्माना: एडीजी क्राइम
राजस्व मंत्री ने कोरोना की रोकथाम में जुटे कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए. इस दौरान हरीश चौधरी ने प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों, प्रवासियों की स्क्रीनिंग और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली.