बालोतरा (बाड़मेर).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर दौरे पर हैं. राजस्व मंत्री सोमवार को बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र की पाटोदी पंचायत समिति पहुंचे. इस दौरान चौधरी ने पाटोदी में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और श्रमिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी.
राजस्व मंत्री ने मनरेगा श्रमिकों से जानी समस्याएं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खेजड़ी के पेड़ के नीचे ही ग्रामीणों के साथ बैठकर बातचीत की. उन्होंने श्रमिकों को मिल रहे रोजगार के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी ली, साथ ही तत्काल विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए.
बता दें कि मंत्री ने जमातनगर के मसाणीयां नाडा गांव में नरेगा श्रमिकों से संवाद किया. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को दूर भेजकर वहां मौजूद एक-एक श्रमिक की समस्या को नजदीक से जाना. इसके बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मौके पर संवाद कर समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया. वहीं, ग्रामीणों ने खासकर पानी-बिजली की समस्याएं सामने रखीं और रोजगार की जरूरत बताई.
यह भी पढे़ं-कोटा में गेहूं की बंपर आवक, रोजाना मंडी में आ रही 90 हजार बोरियां, बारिश में भीगने का अंदेशा
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गांवों और दूरदराज की ढाणियों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही. बिजली वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने और मनरेगा योजना में अधिक से अधिक जरूरतमंदों को रोजगार देने की बात कही.