चौहटन (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को चोहटन पहुंचर कोविड-19 के बचाव और नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदम की जानकारी ली. साथ ही व्यव्स्थाओं का जायजा लिया और मंत्री ने अधिकारियों की बैठक भी ली.
बाड़मेर में राजस्व मंत्री ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों को चिह्नित करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रारम्भिक व सामान्य लक्षणों वाले मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में ही सुनिश्चित करें. जरूरत होने पर ही केस को रेफर करें.
पढ़ें-राजस्थान में रेंग रहा है 18+ वैक्सीनेशन...5 दिन में लगे महज 1.50 लाख टीके
उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता व वैचारिक सकारात्मकता के साथ कोविड पर जीत हासिल की जा सकती है. सभी एक-दूसरे के साथ समन्वय रखते हुए सकारात्मक तरीके से योगदान करें. उन्होंने कोरोना मरीजों को दवाइयों के किट घर घर पहुंचाने व सर्वे कार्य पर जोर देने की बात कही. चौहटन सीएचसी में बन्द पड़ी एक्सरे मशीनें तत्काल शुरू करने तथा रात्रिकालीन सेवा शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कस्तूरबा गांधी छात्रावास में खोले गए कोविड सेन्टर का भी अवलोकन किया.