बायतु (बाड़मेर). राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गिड़ा पंचायत समिति के दानपुरा के कालमा भीलों की ढाणी में चल रहे ग्रेवल सड़क पर कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों के बीच पहुंचे. जहां वे 51 श्रमिकों के बीच बैठे और एक-एक से उनकी समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने दानपुरा सरपंच भेरा राम खोड़ से जानकारी लेकर जरूरत के मुताबिक पानी, बिजली और सड़क की समस्या के हल करने के लिए वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया.
राजस्व मंत्री ने किया कार्यों का निरीक्षण पेड़ के नीचे लगा जनता दरबार...
मनरेगा पर कार्य कर रहे भील समाज के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं, जिस पर चौधरी ने पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए 40 घरों के बीच जीएलआर स्वीकृत कर एक महीने में पेयजल पहुंचाने का दावा किया है. जिस पर ग्रामीणजनों ने चौधरी का आभार व्यक्त किया.
पढ़ेंःबाड़मेरः प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने लिया टिड्डी नियंत्रण का जायजा
100 साल की बुर्जुग महिला से जब मंत्री हरीश चौधरी ने उनका हालचाल जानने की कोशिश की तो उनके आंखों में आसूं आ गए. महिला बोली कि मेरे जिंदगी में मेरे तक पहली बार कोई सरकार आई है और मेरे मोहल्ले के लोगों की समस्याओं को समझ रही है. जिस पर चौधरी ने उन्हें कहा कि आपकी सेवा के लिए सदैव खड़ा मिलूंगा.
इस दौरान पेड़ के नीचे बैठी सभी महिलाओं से चौधरी ने आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक अपनी बेटियों को शिक्षा से जोड़ें और पहली प्राथमिकता के साथ उन्हें स्कूल भेजें. वहीं, गिड़ा अस्पताल निरक्षण के दौरान मंत्री ने एक्स-रे की सुविधा और मोर्चरी की सुविधा की घोषणा की है. साथ ही 108 एंबुलेंस के टायर में खराबी को लेकर आ रही परेशानी को हल करने को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत कर निर्देश दिए हैं.