राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेनीवाल के बयान पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का पलटवार, कहा... - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

कोरोना वायरस को लेकर हनुमान बेनीवाल के बयान पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जुबानी हमला बोला है. हरीश चौधरी ने कहा है कि इस समय राजस्थान के किसानों पर ओलावृष्टि की महा विपदा आई है. बेनीवाल विवाद के बजाय लोकसभा में एनडीआरएफ के नियमों के बदलाव की मांग करें.

Harish Chaudhary Target Hanuman Beniwal, हरीश चौधरी का बयान
बेनीवाल के बयान पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का जुबानी हमला

By

Published : Mar 9, 2020, 4:42 PM IST

बाड़मेर. हाल ही में लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने गांधी परिवार को कोरोना वायरस की जांच की मांग को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद से ही कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया था. अब हनुमान बेनीवाल के धुर विरोधी माने जाने वाले राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने हनुमान बेनीवाल पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि इस समय राजस्थान में ओलावृष्टि हुई है. किसानों पर बड़ी विपदा आई है और वे लोकसभा में चर्चा में रहने के लिए विवाद पैदा करने वाले बयान दे रहे हैं, जबकि उनको किसानों के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें लोकसभा में राजस्थान के किसानों के लिए एनडीआरएफ के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर मामला उठाना चाहिए.

बेनीवाल के बयान पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का जुबानी हमला

वहीं इन दिनों गुडामालानी से कांग्रेस के विधायक हेमाराम चौधरी को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि वह सरकार से कोई नाराज नहीं हैं. उन्होंने जो बात विधानसभा में कही है, वह एकदम सही है. मैं उनकी बातों का समर्थन करता हूं. वह हमेशा से हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

पढ़ें-सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में ओलावृष्टि प्रभावित किसानों का जयपुर कूच

वहीं हरीश चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान में पिछले दिनों ओलावृष्टि पूरे इलाके में हुई है, उससे किसानों की हालत बेहद खराब है. लिहाजा हमने अगले 7 दिनों में गिरदावरी रिपोर्ट करने के आदेश दे दिए हैं. मेरी किसानों से अपील है कि वह अपनी फसल के नुकसान को लेकर अगले 7 दिनों तक पटवारी या संबंधित अधिकारियों को जरूर जानकारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details