बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार से बाड़मेर की यात्रा पर हैं. इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानों पर आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और टिड्डी नियन्त्रण और कोरोना प्रकोप के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी रविवार को सर्किट हाउस जोधपुर में दोपहर 12 बजे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर प्रोजेक्ट के संबंध में और शाम 5 बजे विद्युत विभाग के अधिकारियों से बाड़मेर प्रोजेक्ट के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद रात 8 बजे बालोतरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे.
यह भी पढ़ें-अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव
मंत्री चौधरी 8 जूनको सुबह 11 बजे जवाहरपुरा (पाटोदी), दोपहर 2 बजे नवातला और शाम 4 बजे लाखाणियों की ढाणी में आमजन से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं की सुनवाई कर रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे. मंत्री चौधरी 9 जून को सुबह 11 बजे केसुम्बला और दोपहर 2 बजे मदों की ढाणी में आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की सुनवाई कर रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे.
राजस्व मंत्री चौधरी 10 जूनको सुबह 11 बजे बायतु में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर समितियों को आत्मनिर्भर बनाने और सहकारिता को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा करेंगे. वे इसी दिन दोपहर 2 बजे कोसरिया, शाम 4 बजे किशने का तला (बाटाडू) और 6 बजे दुर्गाणियों का तला (साईयों का तला) में आमजन की जन सुनवाई करने के बाद रात 9 बजे बाडमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में गहलोत सरकार ने दी 8 जून से रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी गुरूवार 11 जून को सुबह 11 बजे बाड़मेर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ टिड्डी नियन्त्रण और कोरोना प्रकोप के संबंध में समीक्षा बैठक लेने के बाद दोपहर 3 बजे चौहटन पंचायत समिति कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे. इसके बाद 12 जून को उनका बाड़मेर से सुबह 8 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम निर्धारित है.