राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री चौधरी की सीएम गहलोत से मांग, किसानों को उपलब्ध करवाया जाए टिड्डी नियंत्रण ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर - CM Ashok Gehlot

राजस्थान में कोरोना के साथ टिड्डी दल भी मुसीबत बनता जा रहा है. जिससे किसान परेशान हो रहा है. इसी के मद्देनजर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अर्ध शासकीय पत्र द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत से अनुरोध किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि टिड्डी प्रभावित जिलों में विभागीय स्तर पर ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए जाएं.

barmer news, hindi news, rajasthan news
राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा अर्ध शासकीय पत्र

By

Published : May 21, 2020, 12:57 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).टिड्डी नियंत्रण के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी लम्बे समय से प्रयासरत नजर आ रहे हैं. गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बड़े टिड्डी हमले के मद्देनजर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किसानों के हितार्थ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अर्ध शासकीय पत्र लिखा है. जिसमें विभागीय स्तर पर ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है.

राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा अर्ध शासकीय पत्र

राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि राजस्थान में कोरोना महामारी के साथ ही टिड्डी का भयंकर प्रकोप फैल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष निशुल्क कीटनाशक उपलब्ध करवाकर टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया. इसमें किसानों ने स्वयं के स्तर पर भी ट्रैक्टर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर आसपास के 200 से 300 किलोमीटर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया था, परंतु इस बार स्थिति काफी भिन्न है. इस बार टिड्डी दल के और अधिक संख्या में आने एवं काफी समय तक जारी रहने की आशंका के मद्देनजर समुचित तैयारियों के साथ कार्य करना चाहिए.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार टिड्डी नियंत्रण के लिए गंभीर है. मुख्यमंत्री द्वारा 600 ट्रैक्टर किराए पर लेने के लिए विभागीय स्वीकृति दी गई है, लेकिन टिड्डियों पर छिड़काव के लिए विभाग के पास एवं बाड़मेर व जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में निजी तौर पर स्प्रेयर मशीनों का अभाव है. जिसके चलते टिड्डी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए स्प्रेयर मशीनों की व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है.

पढ़ेंःयूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

उन्होंने अर्ध शासकीय पत्र द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध किया है कि टिड्डी प्रभावित जिलों में विभागीय स्तर पर ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान करावे. साथ ही उन्होंने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं टिड्डी नियंत्रण के अन्य संसाधन क्रय करने के प्रावधान करने की स्वीकृति प्रदान करने हेतु निवेदन किया है, ताकि जल्द से जल्द टिड्डियों पर नियंत्रण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details