बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना काल में केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी मंत्री जनता से जुड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. सभी मंत्री अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिचिंत क्षेत्रीय विकास एंव जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी भी शनिवार से बाड़मेर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो रविवार को बालोतरा अपने आवास से प्रस्थान कर 10 बजे बायतू पहुंचेंगे.
मंत्री चौधरी कोरोना काल में लगातार जिले के दौरे कर रहे हैं. दौरे पर रहने के साथ ही वो गरीब और असहाय लोगों की समस्याओं के प्रति गम्भीर नजर आ रहे हैं. इसा क्रम में वो रविवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे कोसरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. उसके बाद वो 2 बजे किशने का तला (बाटाडू) में आमजन से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की कोशिश करेंगे. इसके बाद चौधरी 5 बजे दुर्गाणियों का तला (सोईयों का तला) में जनसुनवाई करके बालोतरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे.