बायतु (बाड़मेर).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में कोसरिया, माडपुरा बरवाला, निम्बोणियों की ढाणी, लापला, छितर का पार, हुड्डो की ढाणी, बाटाडू, सोईयों का तला, खिम्पसर, संगोडिया, रेवाली एवं लुनाड़ा ग्राम पंचायतों का दौरा किया.
पढ़ें:पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और आमजन में जागरूकता के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर जरूरी निर्देश दिए.
- कोरोना महामारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किया जाए.
- राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों में स्वः अनुशासन की भावना का विस्तार कर कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सकती है.
- कोरोना महामारी के दौर में किए जाने वाले उपायों और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए.
- ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की ओर से किया जा रहा आईएलआई सर्वे ग्राम स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए एक मात्र विकल्प है.
- उन्होनें कमेटी के सदस्यों को उन्हे सौपें गए इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए.
- सर्वे के दौरान आमजन को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करें और किसी प्रकार की भ्रांति हो तो उसे दूर कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें.
- लोगों को स्टेरॉइड के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया जाए. कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण के लिए अभी से पुख्ता प्रबंधन आवश्यक है.
- बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए.
- बिना चिकित्सकीय सलाह और परामर्श के दवाईयां न दी जाए.
- आईएलआई सर्वे, होम आईसोलेशन की पालना, ग्रामीण आंचलों में जन जागरूकता, विवाह और ऐसे अन्य आयोजनों को स्थगित करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों का पूर्ण सहयोग किया जाए.
बाड़मेर: जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन अस्थाई कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार शाम महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्टेशन रोड के परिसर में कोरोना मरीजों के लिए केयर्न की ओर से बनाए जा रहे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.