राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदड़ी सीएचसी का लिया जायजा - Medical College Jalipa Kovid Lab

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Barmer Revenue Minister Harish Chaudhary visits
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदड़ी सीएचसी

By

Published : May 15, 2021, 10:16 PM IST

बाड़मेर. राजस्व मंत्री ने कहा कि किसी भी मरीज को चिकित्सा सेवाओं के लिए असुविधा का सामना ना करना पड़े. इस प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सीएचसी की समस्याओं की जानकारी ली. जिसमें एक महिला चिकित्सक और 108 एंबुलेंस की मांग की गई.

समस्याओं के हल को लेकर राजस्व मंत्री चौधरी ने शीघ्र समाधान करने का विश्वास दिलाया. उन्होंने इस महामारी पर नियंत्रण के लिए प्रदेश की संवेदनशील राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की सख़्ती से पालना कराने, क्षेत्र में जनसहभागिता के माध्यम से जन जागृति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए.

इसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर का जायज़ा लेकर वहाँ भर्ती मरीज़ों की कुशलक्षेम पूछी. पंचायत समिति परिसर के सभागार में आयोजित बैठक में सिवाना उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी, विकास अधिकारी, सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 13,565 नए मामले आए सामने, 149 मौत...कुल आंकड़ा 8,49,379

अक्षय तृतीया के दिन लिया दान का संकल्प

मेडिकल कॉलेज जालीपा में कोविड लेब हेतु एन 95 मास्क की आवश्यकता को देखते हुए मालाणी कर्मचारी कॉलोनी की रूमा देवी समाज सेविका एवं अध्यक्ष ग्रामीण चेतना एवं विकास संस्थान बाडमेर, अनिता चौधरी प्रधानाचार्य अंतरी देवी, विमला चौधरी असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर, जेती चौधरी व्याख्याता सरली, प्रियंका चौधरी अध्यापिका, मीरां चौधरी अध्यापिका, मंजू चौधरी एवं योगिता चौधरी ने मिलकर सराहनीय कार्य करते हुए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित कर कुल आठ सौ N-95 मास्क असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोतीलाल खत्री,डॉ हरीश बेनिवाल SD कोविड लेब मेडिकल कॉलेज बाडमेर को भेंट किये.

जालोर के भीनमाल में RSS सक्रिय

जालोर के भीनमाल में RSS सक्रिय

बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों का जीवन बचाने के लिए जालोर के भीनमाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और संयुक्त व्यापार संघ सक्रिय हो गए हैं. नगर के आदर्श विद्या मंदिर में कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए आवास, भोजन और चाय-नाश्ता की व्यवस्था गत 10 दिन से जारी है. सेवा भारती के कार्यकर्ता 4-4 घंटे की पारी में सेवा दे रहे हैं. शिविर का उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश, बीसीएमओ डॉ दिनेश विश्नोई, कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ. एमएम जांगिड़ ने निरीक्षण कर मरीजों की सेवा और वैक्सीनेशन में सहयोग करने के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details