बाड़मेर.पंचायतीराज चुनाव को लेकर राजस्थान में सरगर्मियां तेज हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दुदवा, खट्टू पनावड़ा, कोलू, छितर का पार, बायतू पनजी व भीमड़ा सहित कई गांवों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 2 साल के कार्यकाल में जमकर विकास कार्य करवाए. उन्होंने कहा कि 36 कौम के हित में कांग्रेस पार्टी फैसला करती आई है और कांग्रेस केवल बातें नहीं करने, बल्कि काम करने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले को बीआरजीएफ योजना के तहत प्रतिवर्ष मिल रहा 40 करोड़ रुपये का बजट केन्द्र में मोदी सरकार के आते ही बंद कर दिया गया, जिससे कि इस क्षेत्र में ग्रामीण विकास कार्यों में बहुत मदद मिल सकती थी.