सिवाना(बाड़मेर).जिले के सिवाना कस्बे में पिछले करीब 34 दिनों से पोकरण-फलसुड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना का पानी सिवाना तक नहीं पहुंचने एवं क्षेत्रफल में पानी की समस्या को लेकर सिवाना कस्बे के बस स्टैंड तहसील कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना जारी है. धरने पर बैठे ग्रामीण 24 मार्च से बेमियादी भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सिवाना क्षेत्र के दौरे पर रहे और धरना स्थल पर पहुंच कर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों से वार्तालाप की. साथ ही जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों एवं पोकरण-फलसुड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना के अधिकारियों से योजना के अधूरे पड़े कार्य का फीडबैक लिया और क्षेत्र की जनता को पानी का पानी दिए जाने की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए. वहीं धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौपा.
बाड़मेर के सिवाना में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्रामीणों से की बात पढ़ें:जयपुर: ग्रेटर नगर निगम में अभी भी ठेकेदार हड़ताल पर, विकास कार्य हो रहे प्रभावित
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सिवाना कस्बे सहित तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भूजल स्तर पेंदे पर चले जाने के कारण लम्बे समय से पानी की भयंकर समस्या आम लोगों के सामने खड़ी हैं. सरकारी स्तर पर सिवाना क्षेत्र के 101 गांवों में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए वर्ष 2003 में पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना शुरू की गई थी. जिसका कार्य वर्तमान में पूर्ण होने के अंतिम चरण में अधूरा पड़ा है. अधूरे पड़े कार्य के तहत मुख्य रूप से बालोतरा सिवाना के बीच साईजी का फांटा से सिवाना तक मात्र 10 किलोमीटर दूरी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य बाकी पड़ा है. वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पाइप लाइन बिछाकर सिवाना कस्बे तक परियोजना का पानी पहुंचाया जा सकता है, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से पिछले 34 दिनों से तहसील कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन अहिंसात्मक धरना जारी हैं.
सिवाना संघर्ष समिति को ओर से चल रहे धरने को वापस लेने की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने सिवाना के लिए पेयजल योजना की स्कीम को सैंक्शन कर ली है. आने वाले समय में स्कीम के माध्यम से सिवाना में पानी का स्थाई समाधान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जसोल से सिवाना तक पानी की वैकल्पिक व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि जसोल और सिवाना के अंतर्गत सिवाना जसोल धरातल से 80 मीटर ऊंचाई पर है, इस कारण वैकल्पिक व्यवस्था में छोटी पाइपलाइन जोड़कर व्यवस्था की जाए, ये प्रैक्टिकल तौर पर संभव नहीं है तथा इंजीनियरों ने भी इसको संभव होना नहीं बताया है. वहीं, कहा कि योजना का कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों से पानी की सप्लाई करवाई जाएगी.
पढ़ें:अजमेर: रंगों का पर्व इस बार भी रहेगा फीका, व्यापारियो की बढ़ी चिंता की लकीरें
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पत्रकारों से वार्तालाप कर बताया कि कांग्रेस सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. भाजपा सरकार में योजना की क्या दुर्दशा हुई, यह किसी से छुपी हुई बात नहीं है. इसके चलते पानी की पाइप लाइन में बार-बार लीकेज हो रहे हैं. गहलोत सरकार ने सिवाना की जनता के लिए स्कीम में बजट स्वीकृत किया है, जिसका लाभ जल्द ही जनता को मिलेगा ,वर्तमान समय में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई करवाई जाएगी. वहीं, राजस्व मंत्री की ओर से धरना खत्म करने की अपील करने के बावजूद ग्रामीणों ने पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल जारी रखने की बात कही. इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों का मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया गया, वहीं, ग्रामीणों ने लगातार 34वें दिन भी मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया.
होली स्नेह मिलन का हुआ आयोजन
सिवाना पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान मुकुन सिंह राजपुरोहित की ओर से शनिवार को इंद्राणा गांव में धन्यवाद सभा व होली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ. समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जेन, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बाड़मेर जिला प्रमुख व प्रधान समेत जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर स्वागत के बाद सभा का शुभारंभ हुआ. समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा पंचायतीराज चुनाव में बाड़मेर की छतीस कौम ने कांग्रेस के पक्ष में वोट कर मजबूत किया. इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं. साथ ही हम सभी जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से मिलकर बाड़मेर के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने प्रधान को क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों ने विधानसभा, पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस को अपार समर्थन दिया, जिसके बदौलत सिवाना विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो की घोषणा हुई. राजस्व मंत्री ने कहा कि पादरू में सीएससी, समदड़ी में आईटीआई कॉलेज, पादरू में अनार मंडी व पोकरण फलसुंड परियोजना की पेयजल स्किम की स्वीकृति जैसे अनेकों विकास कार्य हुए. उन्होंने कहा कि प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित सहित सभी को साथ में लेकर आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करेंगे. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि देश में दो पक्ष बन गए हैं, एक किसानों के साथ खड़ा है और दूसरा अडानी अम्बानी के साथ. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार ने फैसला ले लिया है कि वो अडानी अम्बानी के पक्ष में है. कांग्रेस पार्टी पहले भी किसानों के साथ थी, आज भी है और आगे भी रहेगी. बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करेंगे. नव निर्वाचित प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं व विकास कार्यो में निष्पक्ष व पारदर्शिता रखकर काम करेंगे.
बाड़मेर के इंद्राणा गांव में होली स्नेह मिलन का हुआ आयोजन