राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान गहलोत सरकार की प्राथमिकता: हरीश चौधरी - गहलोत सरकार

राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र बायतु के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. चौधरी ने कहा कि आमजन की समस्याओं को त्वरित समाधान गहलोत सरकार की प्राथमिकता है.

revenue minister harish chaudhary,  harish chaudhary
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

By

Published : Mar 14, 2021, 9:00 PM IST

बायतु (बाड़मेर).गहलोत सरकार मेंराजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर दौरे पर हैं. रविवार को दौरे के दूसरे दिन हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र बायतु के गांवों का दौरा किया. चौधरी ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया. इस दौरान चौधरी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान गहलोत सरकार की प्राथमिकता है.

पढ़ें:रेप केस की जांच के बदले ACP ने महिला से मांगी अस्मत, ACB ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए हर कार्यक्रम और हर स्तर पर जन सुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास कर रही है. हरीश चौधरी ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की लाधणियों की ढाणी स्थित अपनी ढाणी, हेमजी का तला के सगरमोनी गोदारों की ढाणी व बायतु भीमजी में सामाजिक कार्यक्रमों व बायतु स्थित फलसुंड चौराहे पर एक होटल पर जनता दरबार लगाया.

अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार दपू खान को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार दपू खान मिरासी का रविवार को उनके पैतृक गांव भाड़ली में नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई और उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. दपु खान की अंतिम यात्रा में ग्रामीण, लोक कलाकारों सहित उनके कई प्रशंसक भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details