राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल में बदलाव की आहट के बीच दिल्ली में हरीश चौधरी, ईटीवी भारत से कही अपने दिल की बात - Rajasthan congress

गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) दिल्ली में हैं. वहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Minister Harish Choudhary) भी आलाकमान के मिलने दिल्ली दौरे पर हैं. हालांकि हरीश चौधरी ने ईटीवी भारत से कहा कि वे परिवारिक काम से वहां गए हैं साथ ही कई बातों को स्वीकार भी किया.

Revenue Minister Harish Chaudhary visits Delhi, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दिल्ली दौरा
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दिल्ली दौरा

By

Published : Jun 12, 2021, 11:56 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान में कांग्रेस में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अभी दिल्ली पहुंचे हैं. हरीश चौधरी शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और उनके बाद सचिन पायलट और आज शनिवार को गोविंद डोटासरा भी दिल्ली दौरे के लिए पहुंचे. हरीश चौधरी के इस दौरे को राजस्थान में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम से भी जोड़ा जा रहा है. ईटीवी भारत के साथ फोन पर बातचीत में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि वह कभी नहीं चाहते थे कि सरकार में मंत्री बनें, वह हमेशा से ही संगठन के लिए काम करना चाहते हैं.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि वह दिल्ली में अपने पारिवारिक काम से आए हैं. उनका परिवार दिल्ली रहता है, उन्होंने अभी तक आलाकमान से कोई मुलाकात नहीं की है. सूत्रों के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्थान के वर्तमान हालातों के साथ ही भविष्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात की है, हालांकि हरीश चौधरी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें-गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा जल्द- डोटासरा

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनका अचानक दिल्ली जाना कहीं न कहीं इस बात का संकेत है कि राजस्थान में आने वाले दिनों में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम जैसी मंत्रिमंडल विस्तार होने की तैयारी है.

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने तो इस बात की पुष्टि भी की है कि जल्द ही राजस्थान में मंत्रीमंडल विस्तार होगा. इसी को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के दिल्ली दौरे को देखा जा रहा है. बता दें कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार देर शाम दिल्ली से फ्लाइट में जोधपुर पहुंचेंगे. उसके बाद हरीश चौधरी अगले 3 दिनों के लिए अपने गृह जिले बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details