राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर....किसान नेता राकेश टिकैत से की मुलाकात - Farmer Support Revenue Minister Harish Chaudhary

किसानों का समर्थन करने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की. उन्होंने किसान नेता को संघर्ष में हर कदम पर साथ रहने का भरोसा दिलाया.

किसान समर्थन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,  राजस्व मंत्री हरीश चौधरी राकेश टिकैत मुलाकात,  Revenue Minister Harish Chaudhary Ghazipur border,  Farmer Support Revenue Minister Harish Chaudhary
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर

By

Published : Feb 1, 2021, 10:21 PM IST

बाड़मेर. किसानों का समर्थन करने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की. उन्होंने किसान नेता को संघर्ष में हर कदम पर साथ रहने का भरोसा दिलाया.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन में राजस्व मंत्री एवं बाड़मेर जिले के बायतु से विधायक हरीश चौधरी ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मंत्री हरीश चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस संघर्ष में हर कदम पर साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया. इस दौरान हरीश चौधरी ने युवा कांग्रेस की ओर से किसानों के लिए चलाए जा रहे लंगर के लिए युवाओं को साधुवाद दिया.

पढ़ें-किसान आंदोलन : ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पहुंची दिल्ली...किसान नेता राकेश टिकैत को दिया समर्थन

साथ ही उन्होंने युवाओं के साथ किसानों को अपने हाथों से भोजन भी कराया. चौधरी ने टिकैत को समर्थन का भरोसा दिया और कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने ने कहा कि पीएम मोदी को किसानों के मन की बात सुननी चाहिए और इन काले कानूनों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और राजस्थान के किसान इकट्ठे हैं और मिलकर रहकर ही इस लड़ाई को लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details