बाड़मेर. किसानों का समर्थन करने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की. उन्होंने किसान नेता को संघर्ष में हर कदम पर साथ रहने का भरोसा दिलाया.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन में राजस्व मंत्री एवं बाड़मेर जिले के बायतु से विधायक हरीश चौधरी ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मंत्री हरीश चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस संघर्ष में हर कदम पर साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया. इस दौरान हरीश चौधरी ने युवा कांग्रेस की ओर से किसानों के लिए चलाए जा रहे लंगर के लिए युवाओं को साधुवाद दिया.