बाड़मेर.राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर गृह जिला बाड़मेर पहुंचे. जहां जिला मुख्यालय पर उन्होंने जनसुनवाई की. इस दौरान पिछले 10 दिनों में जबरदस्त तरीके से हुए तबादले को लेकर कई अधिकारी और कर्मचारी अपने समर्थकों के साथ मंत्री से मिलने के लिए पहुंचे.
वहीं हरीश चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से तबादले होते हैं तो उसका विरोध होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर किसी को व्यक्तिगत रूप से टारगेट किया जा रहा है तो वह गलत है. वहीं क्रिकेट की राजनीति पर हरीश चौधरी ने कहा कि उन्हें क्रिकेट की राजनीति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.