बालोतरा (बाड़मेर). जैसलमेर के किसानों की फसलों पर हुए टिड्डी के हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजस्व मंत्री चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि टिड्डी महकमा केंद्र सरकार के अधीन है. टिड्डी को रोकने के लिए पाकिस्तान के पास किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं हैं. आज हम जहां से टिड्डी शुरू हो रही है, वहां से उसे छोटे रूप में खत्म करने का प्रयास करें. भारत में रबी और खरीफ दोनों फसलों को टिड्डी के हमले से नुकसान हुआ है.
जैसलमेर और बाड़मेर के गडरा बॉडर इलाके में दोबारा टिड्डी का हमला हुआ है. जिससे फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. इसी कारण किसान भी चिंतित है. उन्होनें कहा कि मेरा केंद्र सरकार को कहना है कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर नए उपकरण लेकर आएं. साथ ही दवाइयां अच्छी गुणवत्ता की हो, मानव श्रम भी बढ़ाया जाए. किसानों के हजारों करोड़ रुपये फसलों में लगे हैं.