बालोतरा (बाड़मेर).देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, इसको रोकने के लिए सरकार और प्रशासन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है. एक तरफ प्रशासन जहां लोगों को नियमों का पालन कराकर संक्रमण से बचाने में जुटा है. वहीं, दूसरी तरफ नेता लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं. इसी कड़ी में गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार से बाड़मेर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
बाड़मेर प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से स्थिति जायजा लेंगे. साथ ही बायतु विधानसभा क्षेत्र में बिजली वितरण के संबंध में समस्याओं के निस्तारण के लिए विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. जिससे किसानों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
पढ़ेंःस्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर