राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण, दिये निर्देश - Reviewed medical arrangements

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने गुरुवार को जिले के राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया,  बालोतरा बाड़मेर समाचार, Revenue Minister Harish Choudhary's inspection
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का निरीक्षण

By

Published : Apr 29, 2021, 10:48 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने गुरुवार को जिले के राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. राजस्व मंत्री चौधरी ने गुरुवार को राजकीय चिकित्सालय पाटोदी में ओपीडी और टीकाकरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें:'गहलोत सरकार यदि पहले ही एहतियातन कदम उठा लिए होते तो आज कोरोना संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड का रूप नहीं लेता'

उन्होने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जानकारी ली तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए अधिकाधिक पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए आमजन को जागरूक करने का आहवान किया.

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों एवं कक्षों का निरीक्षण कर चिकित्सालय मे वैक्सीन की उपलब्धता तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों के स्टॉक आदि की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर करने के लिए वे निरन्तर प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details