समदड़ी (सिवाना).कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. अस्पतालों में जितनी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वह कम ही पड़ रहीं हैं. ऐसे में शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधी, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल के साथ समदड़ी के अस्पताल व कोविड केयर सेंटर का दौरा किया और व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान राजस्व मंत्री और पूर्व प्रधान मेघवाल ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पतालों में बेड, मरीजों का उपचार, ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया समदड़ी अस्पताल व कोविड केयर का निरीक्षण राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी शिवमंगल नागल व उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने अस्पताल में बढ़ाए गए बेड, कोविड केयर में की गई व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता और चिकित्सा उपकरणों की जानकारी दी.
पढ़ें-मरीज को लगा दिया खाली सिलेंडर, सांसे उखड़ी तो परिजनों ने किया हंगामा
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. स्थितियां काफी चिंताजनक हैं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने में जुटे हुए हैं, लेकिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऑक्सीजन और इंजेक्शन के अलावा तीसरी हमारी सबसे बड़ी चुनौती है, वह है कि मरीजों के मुकाबले डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी होने लगी है. यह हम सबके सामने बड़ी चुनौती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश को 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन केंद्र की तरफ से अलॉट हुआ है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र में प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों तक से बात कर रहे हैं, ताकि अतिरिक्त ऑक्सीजन मिल जाए. पर यह निर्णय केंद्र सरकार को करना है. राजस्व मंत्री ने कहा कि मेरा भी केंद्र से निवेदन है कि मानवीय दृष्टिकोण रखें और जिस तादाद में राजस्थान के अंदर मरीज हैं. उसके अनुपात में ऑक्सीजन दी जाए.