राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु के महात्मा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण

बाड़मेर के बायतु में सोमवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया और बैठक कर बेहतर शिक्षा के लिए भौतिक संसाधन विकसित करने के निर्देश दिए. इस दौरान स्टॉफ की कमी बताए जाने पर राजस्व मंत्री ने पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया.

Barmer News, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
बाड़मेर के बायतु में जस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jan 12, 2021, 2:33 AM IST

बायतु (बाड़मेर).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बायतु के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया और बैठक कर बेहतर शिक्षा के लिए भौतिक संसाधन विकसित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

पढ़ें:शिक्षक भर्ती 2018: शेष रहे पदों की प्रतीक्षा सूची जारी...दो हजार 565 अभ्यर्थी चयनित

उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबुद्ध जनों के साथ आयोजित बैठक में शिक्षकों से ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने विद्यालय के लिए पर्याप्त संसाधन विकसित करने और अत्याधुनिक भवन निर्माण करवाने की बात कही. साथ ही फिलहाल स्कूल को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आईटीआई कॉलेज में विद्यालय संचालन के निर्देश दिए.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की कार्रवाई, बेशकीमती जमीन से हटाया कब्जा

चौधरी ने स्कूल में भवन के नए निर्माण के साथ ही फर्नीचर और डिजिटल स्टूडियो के साथ ही डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था करने की बात कही. साथ ही विद्युत एवं पेयजल सहित आवश्यक सुविधाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान स्टॉफ की कमी बताए जाने पर राजस्व मंत्री ने पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया. इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, समाज सेवी टीकूराम लेगा, एडीएम नरेश सोनी और बायतु तहसीलदार सज्जन राम सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा.

बायतू उपखंड अधिकारी ने किया राजकीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

बायतू उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने सोमवार को राजकीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी और मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं का संज्ञान लिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लैब, ऑपरेशन थियटर, एक्सरे रूम, महिला वार्ड और पुरूष वार्ड सहित पूरे अस्पताल का निरक्षण कर पूरी व्यवस्था देखी. निरीक्षण में बेड की सफाई, साफ चादर लगाने और उसे समय पर बदलने के लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया. स्वास्थ्य केंद्र की सफाई अव्यवस्थाओं को देखकर ठेकेदार को सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए. स्वास्थ्यकर्मी नरपत राम के अनुपस्थिति पाए जाने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए अनुशासात्मक कार्रवाई के लिए बीसीएमएचओ को कारण बताओ का नोटिश जारी किया गया. डॉक्टरों से सीएचसी में सुविधा के बारे में फीडबैक लिया गया. डॉ. जुझाराम चौधरी ने सोनियाग्राफी की कमी बताई. इसके चलते मरीजो को बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को सोनियाग्राफी के लिए उपखंड से करीब 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिसके चलते मरीजों का पैसा और धन दोनों खर्च हो रहा है. निरीक्षण के दौरान बायतु तहसीलदार सज्जन राम भी साथ रहे. इस मौके उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, बायतू तहसीलदार सज्जन राम, सीएचसी प्रभारी देवेन्द्र चौधरी, डॉ. जुंझाराम चौधरी, डॉ. पंकज चौधरी और डॉ. शिवराम प्रजापत सहित सीएचसी चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.

बायतू उपखंड अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर जलाए गए 501 दीप, रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित
बाड़मेर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या के मौके पर विवेकानंद सर्किल पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने 501 दीप प्रज्वलन कर दीप माला बनाई. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए. साथ ही कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. एबीवीपी स्वामी विवेकानंद की जयंती को एक पखवाड़े के रूप में मनाएगी, जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने बताया कि उनका छात्र संगठन स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर विद्यार्थियों की हक की लड़ाई को लड़ता है. विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो विवेकानंद के विचारों को युवाओं में प्रसारित करने का काम करता है. वहीं, नगरमंत्री खिलेश शर्मा ने बताया कि बाड़मेर इकाई पर हर वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाती है और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पखवाड़े के अंतर्गत करती है. युवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. साथ ही छात्राओं ने कोविड-19 पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम संयोजक सीमा जांगिड़ ने बताया कि कोविड पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सविता सुथार द्वितीय ज्योति खत्री और तृतीय लक्ष्मी कुमारी रही. वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अमृत और द्वितीय रेखा भूतड़ा रही.

बाड़मेर में जलाए गए 501 दीप

ABOUT THE AUTHOR

...view details