राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया गिड़ा अस्पताल का निरीक्षण, मोर्चरी बनाने के लिए की घोषणा - Revenue Minister Harish Chaudhary

बायतू विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति के दौरे पर रहे राजस्व मंत्री ने गिड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की ओर से मोर्चरी बनाने की मांग पर पीएचसी में मोर्चरी की घोषणा करते हुए विधायक कोष से भवन निर्माण की अनुशंसा की.

Inspection of gida hospital, Revenue Minister Harish Chaudhary
राजस्व मंत्री ने की मोर्चरी बनवाने की घोषणा

By

Published : Jun 10, 2020, 4:03 AM IST

बालोतरी (बाड़मेर).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार को बायतू विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति के दौरे पर रहे हैं. इस दौरान राजस्व मंत्री ने गिड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के निर्देश दिए.

इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बहुप्रतिक्षित मोर्चरी की घोषणा की. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि गिड़ा क्षेत्र के लोगों की ओर से मोर्चरी बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी. उन्होंने सार्थक मांग पर गिड़ा पीएचसी में मोर्चरी की घोषणा करते हुए विधायक कोष से भवन निर्माण की अनुशंसा की.

ग्रामीणों से बात करते राजस्व मंत्री

एक्स-रे मशीन की घोषणा

गिड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक्स-रे मशीन की घोषणा भी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि शरीर स्वस्थ होगा तो सब कुछ अच्छा होगा. लोगों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े. इसके लिए सुविधाओं में विस्तार आवश्यक है.

पढ़ें-बजरी माफिया द्वारा हो रहे हमले राज्य के लिए काला धब्बा- राजेंद्र राठौड़

'108 की दिक्कतों को सुधारा जाएगा'

गिड़ा दौरे पर रहे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला मुख्यालय पर 108 एंबुलेंस को लेकर आ रही दिक्कतों के संबंध में विचार विमर्श किया. इस दौरान ये बात सामने आई कि एंबुलेंस के टायर नहीं होने से अधिकांश समय एंबुलेंस खड़ी रहती हैं. गिड़ा लंबा क्षेत्र होने से शहरी क्षेत्र के नियम यहां लागू नहीं हो पाते हैं. जिस पर राजस्व मंत्री ने इस समस्या के जल्द समाधान की बात कही. इस दौरान पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, पूर्व सरपंच हनीफखां सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details