राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बायतु में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया पुस्तकालय का शुभारंभ - गणतंत्र दिवस का अवसर

बाड़मेर के बायतु में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकालय का शुभारंभ किया. इस पुस्तकालय में 500 पुस्तकों की व्यवस्था की गई है. साथ ही इसमें सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, बैठने के लिए अलग बॉक्स एवं कुर्सियों की व्यवस्था की गई है.

Baytu Barmer News, पुस्तकालय का शुभारंभ
बाड़मेर के बायतु में पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ

By

Published : Jan 27, 2021, 1:34 PM IST

बायतु (बाड़मेर).प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तेजी से बढ़ रहे लाइब्रेरी के चलन और उसकी तरफ बढ़ते युवाओं के रुझान के मद्देनजर अब शहरों की बजाए अपने गांव के गलियारों में भी लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी. ऐसे ही एक कीर्ति स्तंभ का आगाज गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के खोखसर गांव में किया.

पढ़ें:प्रतापगढ़: निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 34 बस और 14 छोटे वाहन का किया गया अधिग्रहण

ग्रामीण प्रतिभाओं में शैक्षणिक विकास के लिहाज से खोखसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम प्रतिभा खोज सेवा संस्थान की पहल पर शुरू किए गए इस पुस्तकालय का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस पुस्तकालय में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, बैठने के लिए अलग बॉक्स एवं कुर्सियों सहित सम्पूर्ण व्यवस्था एक संस्था के माध्यम से की गई हैं.

बाड़मेर के बायतु में पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ

पढ़ें:पाली: रानी पंचायत समिति सदस्यों के अपहरण के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, SP को सौंपा ज्ञापन

ये व्यवस्था पूर्ण रूप से निःशुल्क है. इस पुस्तकालय में 500 पुस्तकों की व्यवस्था की गई है. शिक्षा की दृष्टि में बाड़मेर को पिछड़े जिले के रूप में जाना जाता है. इससे आने वाले समय के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओ में निखार देखने को मिलेगा. इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द चौधरी, गिड़ा प्रधान टिकमा राम लेगा, स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच एडवोकेट चुनाराम जाखड़ साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details