बाड़मेर. पहले किसानों की पकी पकाई फसलों को टिड्डियों ने चट कर दिया और अब रही सही कसर इस बे-मौसम हुई बारिश ने पूरी कर दी. जिससे किसानों के चेहरों पर एक बार फिर से मायूसी छा गई है, तो वहीं बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों से मिलकर फसलों में हुए खराबी की जानकारी ली.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि 5 और 6 मार्च को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से हुए नुकसान के प्रति सरकार संवेदनशील है. अतिवृष्टि से रबी की फसलों में पहुंचे नुकसान पर उन्होंने जल्द गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में विशेष गिरदावरी राजस्थान लैंड रिवेन्यू नियम 1957 के अधिनियम 58 के नियम के उपर नियम के अंतर्गत कराए जाने की स्वीकृति उक्त ग्रामों में गिरदावरी भारत सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश एनडी एम निर्धारित की गई मापदंडों के अंतर्गत की जाएगी.