बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाड़मेर आकर गैंगरेप पीड़िता से मिलने और राज्य सरकार पर अपराधों के संबंध में लगाये गए आरोपों को मिथ्या करार देते हुए इसे ओछी राजनीति कहा है. राजस्व मंत्री ने कहा है कि बाड़मेर में दो दिन पूर्व नाबालिग के साथ घटित गैंगरेप की घटना पर पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
उन्होंने कहा कि इस घटना की तीव्र जांच के लिए उन्होंने स्वयं ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया, अस्पताल में जाकर पीड़िता और परिवार से मिले, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले पर पूरा संज्ञान लिया साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा जताया.
ये पढ़े:EXCLUSIVE : निगम चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार, प्रत्याशी चयन का ये रहेगा आधार...
राजस्व मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि महिलाओं और बालिकाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में पुलिस पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई करे. हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि थानों में प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई हो और उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना न पड़े. इतना सब होने के बावजूद भाजपा अध्यक्ष की ओर से इस तरह की अवसरवादी राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें बिना नामजद रिपोर्ट के पुलिस की ओर से की गई तत्काल कार्रवाई की प्रशंसा करनी चाहिए थी.
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था, महिलाओं से संबंधित अपराधों, संगठित अपराधों, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने आदि के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी समय समय पर बैठक करते हैं. राज्य सरकार ने प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई और एफआईआर दर्ज करने की नीति लागू की हुई है. उच्च स्तर से इसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी का नतीजा है कि इस्तगासों के जरिए दर्ज होने वाले अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है.