बाड़मेर.राजस्थान के चर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच कर रही है, लेकिन सीबीआई जांच के बीच पहली बार गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे सजा होनी चाहिए. इस बात का कोई भी अफसोस मत करना, लेकिन अगर मैं गलत नहीं हूं तो उन लोगों से जरूर सवाल जवाब होना चाहिए जो कि मुझे बदनाम करने के लिए लगातार साजिश रच रहे हैं.
कमलेश प्रजापति एनकाउंटर केसः CBI जांच के बीच पहली बार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बयान, कहा- गलत हूं तो मुझे सजा होनी चाहिए - हरीश चौधरी का बयान
कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विरोधियों पर जुबानी वार किया. हरीश चौधरी ने कहा कि अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे सजा होनी चाहिए.
एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपना भाषण दे रहे थे इसी दौरान जमकर कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में अपनी भड़ास निकालते नजर आए. चौधरी ने कहा कि मैं तो खुद पीड़ित परिवार से मिला था और सरकार से मैंने कहा था कि इस मामले में सीबीआई की जांच होनी चाहिए, लेकिन कुछ मित्र ऐसे हैं जो कि सीधे लड़ने की हिम्मत नहीं रखते हैं. इसीलिए पर्दे के पीछे रहकर दूसरे लोगों का उपयोग करके मुझे बदनाम करने की साजिश करते हैं. अब जब कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच पूरी हो जाएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पूर्व जिला प्रमुख स्वर्गीय लादूराम विश्नोई की जयंती कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस विधायक पदमाराम मेघवाल, एम्स के अधिकारी एनआर विश्नोई, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई सहित कई लोग मौजूद थे. इसी दौरान वक्ता एक-एक करके भाषण दे रहे थे, लेकिन मंत्री हरीश चौधरी ने कमलेश एनकाउंटर मामले को लेकर जबरदस्त तरीके से अपने विरोधियों पर वार करते नजर आए.