बायतु (बाड़मेर).राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में अपने एक सप्ताह के कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को जोगासर और हेमजी का तला में किसान संवाद कार्यक्रम किया. उन्होंने किसानों की समस्याओं को नजदीकी से जाना और जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों, मांगों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए.
हेमजी का तला में आयोजित जन सुनवाई में ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में भोजनशाला के पास एक सार्वजनिक भवन की आवश्यकता जताई. जिस पर राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया. सगरमोनीयों गोदारों की ढाणी में पेयजल समस्या के समाधान की मांग पर चौधरी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर बंद केरलीपुरा विद्यालय को शुरू कर दिया गया है. हेमजी का तला ग्राम पंचायत को नई ग्राम पंचायत व चार नए राजस्व गांव बनाने पर ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया.