बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बायतु के भोजासर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में कोरोना के वर्तमान हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स से कोरोना नियंत्रण के लिए जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही कोरोना वॉरियर्स का उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें-12 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में मिलेगा प्रवेश
राजस्व मंत्री चौधरी ने पिछले दिनों भोजासर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली. कोरोना वॉरियर्स ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है. राजस्व मंत्री ने भोजासर के सभी जागरूक ग्रामीणों, जिन्होंने प्रशासन का पूरा सहयोग कर बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर गांव को कोरोना संक्रमण से बचाने में अपना योगदान दिया, उन्हें भी मंत्री ने धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें-उपभोक्ता तो बिल माफी की मांग नहीं कर रहे, बीजेपी केवल सियासत कर रही है: ऊर्जा मंत्री
इस दौरान मंत्री चौधरी ने उपस्थित लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की अक्षरतः पालना करने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रशासन के माध्यम से संकट की इस घड़ी में सहायता में कोई कमी नहीं रखी जा रही है. फिर भी इस समय हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कोरोना महामारी के मुकाबला करने के इस अभियान में अपनी ओर से हर सम्भव मदद करें.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गिड़ा में बंटवाए 720 राशन किट पंचायत समिति गिड़ा में 720 राशन किट का वितरण
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु के पंचायत समिति गिड़ा में ग्राम पंचायतों के माध्यम से जरूरतमंदों को 720 राशन किट बंटवाए. इस दौरान पंचायत समिति गिड़ा के प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी तहसीलदार शिवजीराम बावरी, विकास अधिकारी रामनिवास बाबल द्वारा राशन सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बता दें कि गिड़ा पंचायत समिति की सभी 36 ग्राम पंचायतों में 20-20 राशन किट का वितरण किया गया. साथ ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा यह भी आश्वस्त कराया गया है कि और भी जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जाएगी.