राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : चक्रवात तौकते को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की आमजन से अपील - Revenue Minister Harish Chaudhary's appeal

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे तूफान से सतर्क रहें. घरों से बाहर न निकलें. मवेशियों की रक्षा का इंतजाम करें और छतों पर लगी टिन शेड़ों पर पत्थर रखकर इंतजाम करें.

Revenue Minister Harish Chaudhary
हरीश चौधरी की आमजन से अपील

By

Published : May 16, 2021, 7:48 PM IST

बाड़मेर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते के प्रभाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है.

हरीश चौधरी की आमजन से अपील

चौधरी ने कहा कि तौकते के कारण 17,18 19 मई को राजस्थान में तेज बारिश और तूफान आने की सम्भावना है. इस तूफान से किसी प्रकार की जनहानि न हो यह व्यवस्था सरकार कर रही है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अपील कि है कि आने वाले दिनों में अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें.

उन्होंने मवेशियों की सुरक्षा करने की बात भी कही. कहा कि तूफान में ऐसी चीजें जो उड़ सकती हैं जैसे लोहे की टिन शेड, छप्पर आदि पर पत्थर रखकर सुरक्षित करें. उन्होंने कोविड के संदर्भ में कहा कि सरकार और प्रशासन ने कोविड के संदर्भ में आने वाले तीन दिनों के अंदर चाहे ऑक्सीजन व अन्य दवाइयों को लेकर बाकी सभी व्यवस्था कर ली है.

पार्षद ने घर-घर जाकर पिलाया काढ़ा

बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 के पार्षद लक्ष्मण सियाग ने पूरे इलाके को सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया और घर घर जाकर इम्यूनिटी बूस्ट का काढ़ा भी पिला रहे हैं. इस अभियान को रविवार को 1 नम्बर गली से शुरू किया.

सैनिटाइज करते पार्षद

पढ़ें- कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...

इस दौरान डॉक्टर मोहन जांगिड़ चरक हॉस्पिटल, डॉक्टर प्रवीणा चौधरी आयुर्वेद, टिकमा राम बीएलओ, कुंदन सिंह भादू , कैलाश डऊकिया, दिलीप कड़वासरा, मोहन गोदारा मौजूद रहे.

विधायक पदमाराम ने ली बैठक

चौहटन उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों को बेहतर इलाज सुविधा को लेकर विधायक पदमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में रविवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ. विधायक पदमाराम ने कोविड संक्रमितों को इलाज की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था बनाकर रखें, हर व्यक्ति की जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है बैठक में एसडीएम भागीरथराम चौधरी, तहसीलदार गणेशाराम जयपाल, सीआई भुटाराम विश्नोई, बीडीओ छोटूसिंह काजला सहित ब्लॉक के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details