बालोतरा (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को सिणधरी पंचायत समिति के सणपा व बायतू विधानसभा में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन का बचाव करने के लिए जमीनी स्तर पर सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए जनता को जागरूक करने का आह्वान किया. राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं है. ऐसे में बचाव ही उपचार है.
साथ ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत और पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए. उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि बायतू विधानसभा क्षेत्र के नोसर, बोड़वा, भोजासर, सेवनियाला समेत अन्य गांवों में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने जलदाय विभाग की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए आगे आकर काम करने के निर्देश दिए.
राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के नोसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विद्युत, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बात की. उन्होंने सिणधरी पंचायत समिति के सणपा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पानी-बिजली और नहरी पानी की आपूर्ति की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, सिणधरी उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.