बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले कई दिनों से बाड़मेर में हैं. बाड़मेर में जिला परिषद की 37 सीटों में से भाजपा और कांग्रेस को बराबर सीटें मिली. ऐसे में जिला प्रमुख सीट पर काबिज होने के लिए बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. कांग्रेस ने अपनी रणनीति के चलते बाड़मेर जिला प्रमुख की सीट पर कांग्रेस का बोर्ड बना लिया.
जिला परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पंचायती राज के चुनाव परिणाम सामने आए हैं, वह संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा कि परिणाम इससे भी अच्छी आ सकती थी. उन्होंने कहा कि हम लोगों से रणनीतिक फैसले करने में चूक हुई और चुनाव कैंपेन में भी कहीं ना कहीं चूक रही है.