बाड़मेर.जिले में मिले पहले पॉजिटिव मरीज प्रिंसिपल के साथ यात्रा कर रहे तीन अध्यापकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने दी इसकी जानकारी दी है.
कोरोना पॉजिटिव प्रिंसिपल के साथ आए तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रिंसिपल अब्दुल रहमान के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य शिक्षकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा इनके संपर्क में आए 6 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जोधपुर जांच के लिए भेजा और अब तक इनके संपर्क में जो लोग आए हैं उनकी हिस्ट्री निकाली जा रही है. चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 101 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 100 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक पॉजिटिव के सामने आया है.
यह भी पढ़ें-ANM की हिम्मत से सामने आया बाड़मेर जिले का पहला CORONA पॉजिटिव
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान जयपुर निवासी अब्दुल रहमान की कितनोरिया गांव में सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल पद पर नियुक्त है. लॉक डाउन के दौरान प्रिंसिपल अब्दुल रहमान जयपुर से अपना सरकारी आई कार्ड दिखाते हुए जिले के किटनोरिया आ गया और जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद जांच के लिए बाड़मेर अस्पताल लाया गया जहां उसके सैंपल लिए गए और जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. जिस पर प्रशासन ने तुरंत गांव में कर्फ्यू लगा दिया और लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया. वहीं अब अब्दुल रहमान के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य शिक्षकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली है.