राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज - बाड़मेर में दहेज हत्या

बाड़मेर जिले में सोमवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिस पर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है. अब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.

Woman murdered in gehun village, Dowry murder in gehun village
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jun 15, 2021, 2:20 PM IST

बाड़मेर. जिले के गेहूं गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोमवार देर रात विवाहिता को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. ससुराल पक्ष की ओर से पुलिस को दी गई प्रथम सूचना में उन्होंने विवाहिता द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही है. वहीं पीहर पक्ष के लोगों ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें-फर्जी लड़ाई की वीडियो बनाकर Social Media पर डाला, मामले में 9 गिरफ्तार

शादी के 6 महीने बाद से ही दहेज के लिए करने लगे थे प्रताड़ित

विवाहिता के परिजनों के अनुसार चंद्रा का विवाह नामजद व्यक्ति के साथ करीब 10 वर्ष पूर्व हुआ था. विवाह के 6 माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले जातीय पंचों को बुलाकर ससुराल पक्ष के लोगों से समझाइश भी की थी. इसके बावजूद ससुराल पक्ष लंबे समय से विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा था. ऐसे में उन्हें संदेह है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया और इस पूरे घटनाक्रम को आत्महत्या का रूप दिया गया.

अभी तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम

महिला थाना अधिकारी मनीष देव ने बताया कि विवाहिता के पिता ने सवाई लाल निवासी गंगानगर बाड़मेर ने पुलिस को रिपोर्ट पेश की है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है और महिला सेल को रिपोर्ट भेजी गई है. फिलहाल विवाहिता का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा हुआ है और परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस परिजनों से समझाइश में जुटी हुई है. अब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details