बाड़मेर.पिछले 27 साल से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही कृषि विज्ञान केंद्र दाता की कार्यक्रम सहायक रेखा दतवानी को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम में ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड के लिए विश्व की 100 महिलाओं का चयन किया गया, जिसमें बाड़मेर की रेखा दतवानी भी शामिल हैं. ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद बाड़मेर पहुंचने पर परिवार के लोगों ने रेखा का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
ग्लोबल वूमेन इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित हुई रेखा दतवानी ने बताया, पिछले 27 साल से कृषि विज्ञान केंद्र दांता में महिलाओं के लिए कार्य कर रही हैं. हमारे यहां विषय विशेषज्ञों के द्वारा महिलाओं के लिए कार्य करना होता है और मुझे उसमें सहयोग करना होता है. लेकिन विषय विशेषज्ञ पोस्ट का अभाव होने के कारण मैंने यह कार्य संभाला और फिर महिलाओं के साथ ये काम किया.
यह भी पढ़ें:द्वारकाधीश मंदिर में पार्षदों का सम्मान, सभापति ने कहा- 15 दिनों में शुरू होगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज
उन्होंने बताया कि मैंने कृषि और महिलाओं के उत्थान से संबंधित कई कार्य किए, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर गृह वाटिका घर-घर लगाई और उन्हें सब्जियां खाने के लिए प्रेरित किया, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे. वह बताती हैं कि जब उन्होंने काम शुरू किया था, तब बाड़मेर बिल्कुल परिस्थितियों के पृथ्वी तथा महिलाएं महिलाओं से बात करने में संकोच करती थीं. घुंघट प्रथा और कुछ भी समझने के लिए तैयार ही नहीं थीं. साक्षरता बिल्कुल न के बराबर थी. बेटियों को बिल्कुल महत्व नहीं दिया जाता था. बड़ी कठिन परिस्थितियों में मैंने इस चैलेंज को स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन