राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर आने से कोरोना पॉजिटिव मरीज का इनकार...जोधपुर में ही किया गया क्वॉरेंटाइन

बाड़मेर जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीज अब्दुल रहमान की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. जिसके बाद उसे बाड़मेर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कराना था. लेकिन रहमान ने अपनी जान का ख़तरा बताते हुए बाड़मेर शिफ्ट होने से मना कर दिया. जिसके चलते उसे जोधपुर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

बड़मेर आने से किया इंकार

By

Published : Apr 21, 2020, 2:46 PM IST

बाड़मेर.बाड़मेर जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज अब्दुल रहमान की अब दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे जोधपुर से के मथुरादास माथुर अस्पताल से बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रहमान बाड़मेर नहीं आना चाहता है. रहमान ने अपनी जान का ख़तरा बताते हुए बाड़मेर शिफ्ट होने से मना कर दिया. लिहाजा अब उसे जोधपुर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

बड़मेर आने से किया इंकार

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव अब्दुल रहमान की रिपोर्ट अब दो बार नेगेटिव आई है. जिसके बाद उसे जोधपुर से बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन उसने बाड़मेर आने से मना कर दिया है. अब्दुल ने कहा है कि बाड़मेर में उसकी जान को खतरा है. इसीलिए सुरक्षा कारणों की वजह से अब उसे जोधपुर में ही क्वॉरेंटाइन मे रखा है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक 215 सैंपल लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इनमें से सिर्फ एक ही पॉजिटिव केस सामने आया था. जिसकी रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है.

ये पढ़ें-बाड़मेर में प्रशासन ने तंबाकू और गुटखा के गोदाम को किया सीज

बता दें कि किटनोरिया स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान अपने गृह जिले जयपुर गया हुआ था. जो 5 अप्रैल को ही अपनी बाड़मेर पहुंचा था. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर 7 अप्रैल को उसका सैंपल लिया गया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे जोधपुर शिफ्ट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details