बाड़मेर.बाड़मेर जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज अब्दुल रहमान की अब दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे जोधपुर से के मथुरादास माथुर अस्पताल से बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल रहमान बाड़मेर नहीं आना चाहता है. रहमान ने अपनी जान का ख़तरा बताते हुए बाड़मेर शिफ्ट होने से मना कर दिया. लिहाजा अब उसे जोधपुर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव अब्दुल रहमान की रिपोर्ट अब दो बार नेगेटिव आई है. जिसके बाद उसे जोधपुर से बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन उसने बाड़मेर आने से मना कर दिया है. अब्दुल ने कहा है कि बाड़मेर में उसकी जान को खतरा है. इसीलिए सुरक्षा कारणों की वजह से अब उसे जोधपुर में ही क्वॉरेंटाइन मे रखा है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक 215 सैंपल लिए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इनमें से सिर्फ एक ही पॉजिटिव केस सामने आया था. जिसकी रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है.