बाड़मेर.मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद पाक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सरहदी जिले बाड़मेर में भारतीय नागरिकता के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है.
मोदी सरकार ने पार्ट 2 में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पारित किया... इस शिविर में पूर्व में लंबित आवेदनों की कमी पूर्ति के साथ 7 नए आवेदन भारतीय नागरिकता के लिए प्राप्त हुए हैं. इस शिविर में आए लोगों ने खास बातचीत में बताया कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर बेहद जुल्म हो रहा है, जिसके चलते वह भारत की तरफ रुख कर रहे हैं. पाकिस्तान से आकर यहां बसे अभय सिंह ने नागरिकता बिल के पारित होने पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दिया अभय सिंह बताते हैं कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर बेहद जुल्म और अत्याचार हो रहा है.
पढ़ें: PM मोदी के स्वागत में कानपुर के छात्रों ने बनाया अनोखा गाना...
अभय सिंह खुद एक शिक्षक थे और वे अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर भारत आए हैं. उनकी माने तो पाक आर्मी ने हिंदुओं के इलाकों में डेरा डाल रखा है. उन्होंने कहा कि जो इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. वह एक बार पाकिस्तान जाकर देखें कि हिंदुओं पर किस तरह का अत्याचार हो रहा है. इसलिए इस बिल का विरोध न करें. इसी तरह जगत सिंह बताते हैं कि उनकी अधिकतर रिश्तेदारी भारत में है, जिसके चलते वे भारत आए हैं.
उनका कहना यहीं है कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर बेहद अत्याचार हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू अगर हिंदुस्तान नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे. उन्होंने इस विधेयक के पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया.