राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेडाणा रण नहीं है अस्थाई रूप से बंद, इन शर्तों के साथ घूमने जा सकते हैं पर्यटक - रेडाणा रण

बाड़मेर का रेडाणा रण इन दिनों पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है. इस बीच प्रशासन की ओर से रण को बंद करवा दिया गया. जिला प्रशासन का कहना है कि कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए पर्यटक यहां घूम सकते हैं.

बाड़मेर समाचार, barmer news
रेडाणा रण नहीं है अस्थाई रूप से बंद

By

Published : Sep 2, 2020, 5:15 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में नए पर्यटन स्थल के रूप में उभरे रेडाणा रण इन दिनों मिनी गोवा के रूप में लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. यही कारण है कि यहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है. इस बीच कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश के बाद आनन-फानन में पुलिस ने 5 मिनट में रण को खाली करवा दिया.

रेडाणा रण नहीं है अस्थाई रूप से बंद

इस मामले में जब जिला कलेक्टर विश्राम मीणा से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि रेडाणा रण इन दिनों पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है, जिसकी वजह से यहां पर लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. ऐसे में वहां पहुंच रहे लोग कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे थे. लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे थे.

इसको लेकर जानकारी मिली थी, जिसके बाद निर्देश जारी किए गए हैं कि रेडाणा रण आने वाले लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए रेडाणा रण जा सकते हैं. फिलहाल, रेडाणा रण को अस्थाई रूप से बंद नहीं किया गया है, जो 5 मिनट में रण खाली कराने की बात कही जा रही है. इस प्रकार के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं.

पढ़ें-SPECIAL: बूंद-बूंद के लिए तरसते रेगिस्तान में लोग ले रहे समुद्र और बीच का मजा

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए रेडाणा रण जा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोगों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं, तो निश्चित रूप से रेडाणा को अस्थाई रूप से बंद किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों की आवाजाही जिले में संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है. इसलिए एहतियात के तौर पर पर्यटक कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए ही रेडाणा रण जाकर घूम सकते हैं. इस पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है. ऐसे में लोग कोविड-19 की गंभीरता को समझते हुए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details