बाड़मेर में चक्रवात बिपरजॉय का असर बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में बिपरजॉय तूफान का असर अभी से देखने को मिल रहा है. जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. चक्रवाती तूफान के प्रवेश होने की संभावना के मद्देनजर बचाव और राहत के संबंध में जिला प्रशासन के साथ अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है.
जिले में देर शाम करीब 7 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है. अरब सागर से उठे बिपरजॉय चक्रवात तूफान का बाड़मेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग में 16 और 17 जून को बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती हैं और 60-70 घंटे प्रति किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि सूचनाओं का जल्द आदान-प्रदान हो सके.
पढ़ें. Cyclone Biparjoy: गुजरात तट पर बिपरजॉय ने किया लैंडफॉल, आधी रात तक चलेगा तूफान का कहर
अधिकारियों को फील्ड में भेजा गया :जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित और एडीएम सुरेंद्र कुमार पुरोहित लगातार जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर संभावित अति भारी बारिश से निपटने के लिए राहत व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एडीएम सुरेंद्र पुरोहित ने सेना के अधिकारियों के साथ बैठक ली. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र पुरोहित ने बताया कि चक्रवात को लेकर तैयारियां पूरी करके अधिकारियों को फील्ड में भेज दिया गया है. अधिकारी फील्ड में रहकर हालातों पर नजर रखते हुए आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करेंगे.
सेना के 50 जवानों की टुकड़ी तैयार :एडीएम पुरोहित ने बताया कि सेना के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सेना के 50 जवानों की एक टुकड़ी तैयार की गई है. इन जवानों के तीन अलग-अलग दल बनाएं जाएंगे. चक्रवात जिले के चौहटन सेड़वा इलाके से प्रवेश करने की संभावनाएं हैं, जिसे देखते हुए यहां पर टीमों को तैनात किया जाएगा ताकि तुरंत परिस्थितियों से निपटाजा सके.
पढ़ें. Cyclone Biparjoy : गृह मंत्रालय का 'वार रूम' बिपरजॉय पर रख रहा कड़ी नजर
दो एसडीआरएफ की टीमें तैयार :इसके अलावा दो एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं, जिसमें एक को जिला मुख्यालय पर जबकि दूसरी टीम को चौहटन और सेड़वा के पास भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि संभावित ज्यादा बारिश वाले इलाकों को चिह्नित किया गया और संबंधित उपखंड अधिकारियों को लोगों को स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. चक्रवात तूफान को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों की भी मदद ली जाएगी.
300 स्वयंसेवक अलर्ट मोड पर :24 सदस्यों की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) है, इसे भी दो भागों में बांटकर एक टीम को सेड़वा चौहटन भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि 300 स्वयंसेवकों को जरूरी किट देकर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक तैयारियां की गई हैं. जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बिपरजाॅय तूफान को ध्यान में रखते हुए 15 जून से 18 जून जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही 16 और 17 जून को आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप को स्थगित कर दिया गया है.
दो दिन घरों में ही रहें लोग :जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर आमजन से सावधानी और सतर्कता बरतने ओर आगामी दो दिन घरों में रहने की अपील की है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की पूरी पालना करने को कहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ, पुलिस, नगर परिषद, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, जोधपुर डिस्कॉम, आदि सभी विभाग मुस्तैदी से क्रियाशील हैं.