बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर बाड़मेर में लगातार पैर पसार रही है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधी लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओं को बढ़ाने में जुटे हैं, लेकिन जिस तेजी से कोरोना रफ्तार के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसके आगे तमाम व्यवस्थाएं कम ही नजर आ रही है.
ऐसे में अब अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी हो गई है. जिसके चलते अर्जेंट टेंम्परेरी बेसिस यानी UTB पर भर्ती निकाली गई. जिसके लिए मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई की मौजूदगी में कमेटी की ओर से 39 चिकित्सक पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिया गया.
जिले के चिकित्सा संस्थानों के लिए अर्जेंट टेंम्परेरी बेसिस पर चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पद भरने के लिए मंगलवार को वॉक इन इंटरव्यू हुआ. जिला कलेक्टर कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में यह इंटरव्यू आयोजित किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के 39 पदों के विरुद्ध 31 चिकित्सा अधिकारी वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित हुए.