बाड़मेर. राज्यभर में कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एएनएम और नर्सिंग ग्रेड सेकंड की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. वहीं, आदेशों के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है. जिसके अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जा रही है.
अब तक 200 से अधिक अभ्यार्थियों को जिलेभर में अलग-अलग जगहों पर नियुक्ति दे दी गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने एएनएम भर्ती 2018 को प्राथमिकता से निकाला है. जिसमे बाड़मेर में एएनएम के 333, नर्सिंगकर्मियों के 98 और मेडिकल कॉलेज में 83 रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.