राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 20 डॉक्टर और 40 पैरामेडिकल स्टाफ की यूटीबी के आधार पर भर्ती - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

बाड़मेर में विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बाड़मेर में 20 डॉक्टर और 40 पैरामेडिकल स्टाफ यूटीबी के आधार पर भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं. यह भर्ती कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुई कराई जा रही है, जिससे चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, barmer news
जिले में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती

By

Published : Sep 30, 2020, 7:10 PM IST

बाड़मेर.जिले में कोविड-19 के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए स्थानीय विधायक मेवाराम जैन ने चिकित्सा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए 4 दिन पहले ही चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा था. जिसपर चिकित्सा मंत्री ने बाड़मेर में 20 डॉक्टर और 40 पैरामेडिकल स्टाफ यूटीबी के आधार पर भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं.

जिले में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर में कोरोना संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिससे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को बाड़मेर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए पत्र लिखा था. जिस पर उन्होंने तुरंत ही बाड़मेर में 20 डॉक्टर और 40 पैरामेडिकल स्टाफ यूटीबी के आधार पर भर्ती करने के निर्देश जारी किए हैं.

उन्होंने कहा कि हम तत्काल भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू कर के कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर शीघ्र इनकी नियुक्ति करेंगे. ताकि जो स्टाफ की कमी है वह ना रहे क्योंकि दिनों-दिन कोरोना बढ़ रहा है और ऐसे में अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि वह स्टाफ की नियुक्ति से चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा. साथ ही उनका कहना है कि कोविड-19 के साथ-साथ मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ गया है.

पढ़ें:भरतपुर: जिला RBM अस्पताल फिर सवालों के घेरे में, मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर लगे नारे

ऐसे में अब अस्पताल में मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है. जिसमें अस्पताल में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मांग की थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा मंत्री ने बाड़मेर में 20 डॉक्टरों और 40 पैरामेडिकल स्टाफ की यूटीबी के तहत भर्ती करने के स्वीकृति जारी की है, इससे चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details