बाड़मेर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के बाड़मेर पहुंचने पर बाड़मेर वासियों ने जबरदस्त स्वागत किया. बाड़मेर सीमा में प्रवेश करते ही उनके समर्थक जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए, फूल माला पहनाकर स्वागत करते नजर आए. शहर के उत्तरलाई रोड से रविंद्र सिंह के साथ दर्जन भर से अधिक वाहनों का काफिला उत्तरलाई से आंचल सिनेमा, शहीद सर्किल, पीजी कॉलेज रोड, अहिंसा सर्किल, मल्लिनाथ हॉस्टल, गांधी चौक, तन सिंह, सर्किल राय कॉलोनी होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचा. वहां पहुंचने पर युवाओं ने अपने कंधों पर उठाकर ढोल धमाकों के साथ उनका स्वागत किया.
भगवान महावीर टाउन हॉल में उनके लिए स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया. स्वागत समारोह में युवा नेता आजाद सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह, कार्यक्रम संयोजक रिडमल सिंह, दाता लोकेंद्र सिंह गोरिड़या समेत सैकड़ों युवाओं ने स्वागत किया.
ये पढें:बाड़मेरः गरीब किसान के बेटे के इलाज के लिए युवाओं के ग्रुप ने की आर्थिक मदद