राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JNVU का छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद रविंद्र सिंह भाटी पहली बार पहुंचे बाड़मेर, युवाओं ने किया स्वागत - रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे बाड़मेर

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीतने वाले रविंद्र सिंह भाटी पहली बार अपने जिले बाड़मेर पहुंचे. जहां बाड़मेर वासियों ने उनका स्वागत किया. वहीं, शहर के भगवान महावीर टाउन हॉल में उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Ravindra Singh Bhati arrives at Barmer, रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे बाड़मेर

By

Published : Sep 4, 2019, 11:04 PM IST

बाड़मेर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के बाड़मेर पहुंचने पर बाड़मेर वासियों ने जबरदस्त स्वागत किया. बाड़मेर सीमा में प्रवेश करते ही उनके समर्थक जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए, फूल माला पहनाकर स्वागत करते नजर आए. शहर के उत्तरलाई रोड से रविंद्र सिंह के साथ दर्जन भर से अधिक वाहनों का काफिला उत्तरलाई से आंचल सिनेमा, शहीद सर्किल, पीजी कॉलेज रोड, अहिंसा सर्किल, मल्लिनाथ हॉस्टल, गांधी चौक, तन सिंह, सर्किल राय कॉलोनी होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचा. वहां पहुंचने पर युवाओं ने अपने कंधों पर उठाकर ढोल धमाकों के साथ उनका स्वागत किया.

भगवान महावीर टाउन हॉल में उनके लिए स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया. स्वागत समारोह में युवा नेता आजाद सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह, कार्यक्रम संयोजक रिडमल सिंह, दाता लोकेंद्र सिंह गोरिड़या समेत सैकड़ों युवाओं ने स्वागत किया.

बाड़मेर में रविंद्र सिंह का स्वागत

ये पढें:बाड़मेरः गरीब किसान के बेटे के इलाज के लिए युवाओं के ग्रुप ने की आर्थिक मदद

रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मुझे युवाओं ने जिताया है. जब बाड़मेर से जोधपुर कॉलेज गया था तब मैंने यह सोचा भी नहीं था, कि मैं चुनाव लड़ूंगा. युवाओं के सहयोग से मैं जीत गया. मेरी प्राथमिकता रहेगी की शहीदों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मिले और दिव्यांगों को शिक्षा की कोई कमी नहीं आनी चाहिए. सक्रिय राजनीति मैं आने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में जीता हूं और वर्तमान में अगर अच्छा होगा तो भविष्य भी अच्छा होगा.

ये पढें: बाड़मेरः पंचायत पुनर्गठन को लेकर कई गांवों के लोग मेगा हाईवे पर दे रहे धरना

बता दें कि जेएनवीयू के छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव जीत इतिहास बनाया है. यह चुनाव जीतने वाले रविंद्र सिंह एबीवीपी से ही चुनाव लड़ना चाहते थे. जब संगठन ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया तो उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकी और 1294 वोटों से अपनी जीत दर्ज करवाई. इस ऐतिहासिक जीत के बाद बुधवार को पहली बार अपने गृह जिले बाड़मेर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details