राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीतू खटीक मामला: तीसरे दिन धरनास्थल पर पहुंचे रवि मेघवाल, कहा- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सौंपेंगे पूरी रिपोर्ट

जीतू खटीक मामले के तीसरे दिन शनिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बात करते हुए पीड़ित से सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया. साथ ही कहा कि इस मामले को लोकसभा और एससी कमिशन के समक्ष रखा जाएगा.

barmer news, बाड़मेर की खबर
जीतू खटीक मामले में धरनास्थल पर पहुंचे रवि मेघवाल

By

Published : Feb 29, 2020, 4:55 PM IST

बाड़मेर.जीतू खटीक मामले में प्रतिदिन एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. इस मामले में परिजनों के साथ-साथ दलित समाज चार सूत्रीय मांगों को लेकर अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना दे रहा हैं. साथ ही शव उठाने से साफ इंकार कर रहे है. वहीं, धरनास्थल पर प्रतिदिन समाज के जनप्रतिनिधि और प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंचकर समझाइश की कोशिश कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बनी हैं.

जीतू खटीक मामले में धरनास्थल पर पहुंचे रवि मेघवाल

इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि मेघवाल शनिवार को धरना प्रदर्शन में पहुंच जीतू खटीक के मौत के मामले में उन्होंने दुख व्यक्त करते हए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही इस मामले के पूरे घटनाक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी जुटाई. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए रवि मेघवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे पुलिस ने एक बड़ी लापरवाही की हों. राजस्थान में पुलिस का डर ही खत्म हो गया है. इस प्रकार के अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं.

पढ़ें- जीतू खटीक प्रकरण: 3 दिन से चल रहे दलित समाज के प्रदर्शन में पहुंचे विधायक मेवाराम, कहा- जल्द टूटेगा गतिरोध

उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार दो हिस्सों अशोक गहलोत और सचिन पायलट में बट गई है. साथ ही कहा कि जो काम गहलोत करते है, उस कार्य का सचिन पायलट विरोध करते हैं. आज मैं मंत्री जी पूरी रिपोर्ट दूंगा और उसके बाद ये मामला लोकसभा और एससी कमिशन के समक्ष रखा जाएगा. इसके साथ ही इस मामले को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी साझा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details